logo

*मकर संक्रांति पर नवजात शिशुओं को गर्म वस्त्र वितरण किये*

मथुरा - अंतराष्ट्रीय अग्रवाल चेतना शक्ति सम्मेलन की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सपना गोयल के नेतृत्व में बारां में सोमवार को मकर संक्रांति के पर शहीद राजमल मीणा चिकित्सालय में नवजात बच्चों को गर्म कपड़े, टोपे, खाद्य सामग्री तिल की मिठाई देकर मकर संक्रांति मनाई संस्था अंतराष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रही है इसी तरह से संस्था समय समय पर सामाजिक कार्यो पर अपना योगदान निभा रही है

इस कार्यक्रम में गायत्री सोनी बारां ,कल्पना जैन बारां ,सुनिल गोयल कनवर बूंदी वाले, मनीष गर्ग बारां ,सिंपल जैन बारां ,अंजना अरोड़ा बारां ,नरेश बंसल eat well वाले, मीना जैन बारां,सत्य प्रकाश मीणा बारां , ज्योति पोरवाल, योगेश गुप्ता बारां का पूर्ण सहयोग रहा

सपना गोयल ने बताया मकर संक्रांति पर दान करने के लाभ मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन वस्तुओं का दान करने से जीवन के सभी कष्ट, दुख-दर्द और परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है. जीवन में खुशियां आती हैं. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन किया गया दान कभी भी समाप्त नहीं होता है. जानते हैं किन चीजों का करना चाहिए मकर संक्रांति पर दान, ताकि सूर्य भगवान और शनिदेव का आशीर्वाद मिल सके. वैसे तो आमतौर पर लोग तिल, गुड़, खिचड़ी का ही दान करते हैं, लेकिन आप नीचे बताए गए वस्तुओं का भी दान करके सुख की प्राप्ति कर सकते हैं

16
2122 views